तलवाड़ ने महिला आयोग के पास पहुंचाया बीमारी से ग्रस्त महिला को गर्भवती बताने का मामला

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सिविल अस्पताल, होशियारपुर की कार्य प्रणाली को धत्ता बताने वाला कांड, जिस में पूजा नामक औरत, जो कि सूरज नगर, वार्ड नंबर 4, होशियारपुर की रहने वाली है, और इस औरत को गर्भवती बता कर 9 महीने उसे वो सारे दवाईयां व इंजैैक्शन दिए गए, जो एक गर्भवती को दिए जाते हैैं और इस औरत को डिलीवरी के लिए भी अस्पताल में दाखिल कर लिया जाता हैै। पर दुखद बात थी कि यह औरत गर्भवती न हो कर एक बीमारी का शिकार थी। यह सारा मामला आज भाजपा महिला मोर्चा, पंजाब की प्रदेश सचिव, पार्षद नीति तलवाड़ द्वारा पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय महिला आयोग के ध्यान में लाया गया।

Advertisements

पार्षद तलवाड़ ने महिला आयोग को सूचित किया कि यह उस औरत के जीवन को खतरे में डालने का मामला तो हैै ही, इसके साथ-साथ उसका परिवार भी बेहद आर्थिक व मानसिक पीड़ा से गुजरा हैै। उन्होंने बताया कि उक्त महिला को 9 महीने उस बीमारी से भी बिना ईलाज लडऩा पड़ा, जिसके कारण उसे गर्भवती बताया गया। इस सारे घटना क्रम के दौरान महिला की जान भी जा सकती थी। तलवाड़ ने महिला आयोग से अपील की कि इस सारे मामले को देखते हुए इस घटना में दोषी लोगों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दें एवं मानसिक और शारीरिक तौर पर पीडि़त महिला को उचित मुआवजा दे कर देश के किसी बड़े अस्पताल में उसका ईलाज करवाया जाए। उन्होने कहा कि पिछले 9 महीने में जो दवाईयां एवं इंजैैक्शन इस महिला को दिए गए हैैं, उन का विपरीत असर इस के शरीर पर न हो, इस के लिए महिला की विशेषज्ञों से जांच करवाने के निर्देश भी सरकार को दिए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here