नगर कीर्तन से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं को जीवन में धारण करने की मिलेगी प्रेरणा: बाजवा

-श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब के लिए हुआ रवाना-

Advertisements

Report By:- Sandeep Dogra/Gurjit Sonu

Hoshiarpur (The Stellar News): श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा कलगीधर साहिब माडल टाउन से एक नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरुग्रंथ साहिब की दी हजूरी में पांच प्यारों ने नगर कीर्तन की अगुवाई की। नगर कीर्तन शहर के अलग-अलग बाजारों से होता हुआ माहिलपुर अड्डा पहुंचा। जहां से संगत अलग-अलग वाहनों के माध्यम से श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुई। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान (शहरी) जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने विशेष तौर से पहुंच कर समस्त संगत को नगर कीर्तन और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस नगर कीर्तन से सिक्खी का प्रचार होगा, नौजवान को नशों से दूर रहने तथा श्री गुरुग्रंथ साहिब के साथ जुडऩे और उनकी शिक्षाओं को जीवन में धारण करने की प्रेरणा मिलेगी और वे सिक्खी के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने समूह संगत का नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाबा गुरदेव सिंह जी, बाबा बलबीर सिंह जी, बाबा तरलोचन सिंह जी, बाबा बलवीर सिंह जी हरियाना, यूथ वैल्फेयर बोर्ड पंजाब के सीनियर उपचेयरमैन संजीव तलवाड़ तथा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह ने भी समूह संगतों को नगर कीर्तन की बधाई दी। इस दौरान नगर कीर्तन का संगतों द्वारा स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया और बड़ी संख्या में संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक होकर अपनी हाजिरी लगवाई!

इस मौके पर अन्य के अलावा कुलविंदर सिंह जंडा, मनिंदरपाल सिंह बेदी, हरिंदरपाल सिंह, हरिंदर सिंह धामी, सुखजीत सिंह परमार, बलराज सिंह चौहान, जसविंदर सिंह परमार, दर्शन सिंह, जतिंदर सिंह, बरिंदर सिंह परमार, इंद्रजीत सिंह कंग, जपिंदर सिंह, हरजीत सिंह मठारु, हरदीप सिंह दीपा सरपंच असलपुर, परविंदर सिंह, गुरशमिंदर सिंह, नवी अटवाल, अमन गढ़दीवाला, रणधीर सिंह भारज, जसवंत सिंह सैणी, प्रभपाल सिंह, सतविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, हरभजन सिंह, कुलदीप सिंह, संदीप सैनी, हरपाल लाडा, प्रदीप सिंह, संतोख सिंह, निरंजन सिंह, अजमेर सहोता, गुरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, रणधीर सिंह, परमजीत सिंह, दलजीत सिंह, आनंद बासल, रिंकल बांसल, लखविंदर सिंह, इकनाम सिंह, गुरसेवक सिंह, नवजोत सिंह, सेवक सिंह, हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, हनी रगोवाल, मनी अटवाल, मनप्रीत सिंह, रुपिंदर सिंह, सुखवीर सिंह, जसवीर सिंह, गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह, मनोज कैनेडी, परमजीत सिंह, नरिंदर सिंह पार्षद, जसपाल सिंह, जसविंदर सिंह, कृपाल सिंह, हरनेक सिंह, राजा सीकरी, हरजिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, इकबाल सिंह, जसवीर सिंह, गुरूमुख सिंह गतका अखाड़ा, अमरिंदर सिंह, हसर्बजीत सिंह, रुप लाल थापर, जतिंदर सिंह भिंडर, हरप्रीत सिंह, रिंकू बेदी, राजिंदर सिंह, सतिंदर सिंह, रविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, गगनजीत सिंह, प्रितपाल सिंह तथा हरदीप सिंह डौला सिंह बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here