लोगों ने प्रशासन से की टौणी देवी बाजार में पार्किंग प्रबंध करने की मांग

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। बमसन क्षेत्र के एक किलोमीटर लम्बे बाज़ार में आज तक प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई जिससे लोगों को पहले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की तरफ से जगह-जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगाने से लोगों में रोष उत्पन्न हो गया है। लोगों का कहना है कि जहाँ सडक़ तंग है वहां अकसर अवैध पार्किंग देखने को मिलती है लेकिन जहां एक साथ तीन गाडिय़ां गुजरने की जगह है वहां प्रशासन की तरफ से नो पार्किंग के साइन बोर्ड लगाकर व्यापारियों को तंग किया जा रहा है।

Advertisements

जनता ने ऐसी जगहों से वैरिकेडज़ हटाने तथा तंग सडक़ पर अवैध पार्किंग करने वालों पर शिकंजा कसने की माँग की है। स्थानीय व्यापार मंडल, शहरी भाजपा इकाई बबीता चौहान प्रधान ग्राम पंचायत बारीं व रजनीश कुमारी चौहान प्रधान ग्राम पंचायत टपरे ने टौणी देवी बाज़ार में पार्किंग स्थल विकसित करने तथा सडक़ किनारे पीली पट्टी लगाकर समस्या का हल करने की माँग की है। वीरवार को शहरी व्यापार मंडल के प्रधान पवन सोनी, सुनील चौहान, संजीव चौहान, रघुबीर चौहान, सुरेश कुमार, संसार चंद सोनी इत्यादि ने प्रशासन से पार्किंग की समस्या हल करने की माँग की है। इस संबंध में पंचायत प्रधान बारीं बबीता चौहान का कहना है जब तक प्रशासन पार्किंग की व्यवस्था नहीं करता तब तक सडक़ के किनारे पीली पट्टी लगाकर वाहन खड़े करने की सुविधा प्रदान की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here