ऐमरजैंसी के क्रांतिकारियों को सर्मपित तलवाड़ ने किया छबील का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इमरजैंसी का काला अध्याय एक न भूलने वाला अध्याय है। गोरों की गुलामी के बाद इस अध्याय ने भारतियों को कालों के गुलाम होने का अहसास दिलाया। उपरोक्त शब्द यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपने कार्यालय के समक्ष इमरजैंसी के क्रांतिकारियों को सर्मपित छबील का आयोजन करने के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि जिन लोगों ने ऐमरजैंसी का वो काला समय देखा है, उन के रौंगटे आज भी उस समय को याद कर खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आजाद भारत की फिज़ा में दोबारा गुलामी दर्शाने वाला समय इमरजैंसी, कांग्रेस की हताशा का नतीजा था। तलवाड़ ने कहा कि हमारी आने वाली पीढिय़ां भारत के सभी क्रांतिकारियों को हमेशा अपना आर्दश मानें, इसलिए ऐमरजैंसी के दिनों में भी यातनाएं भोगने वाले लोगों को क्रांतिकारी घोषित कर, उनकी जीवनियां इतिहास में दर्ज होनी चाहिएं।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा, पंजाब की प्रदेश सचिव, पार्षद नीति तलवाड, रंजीव तलवाड़, रजनी तलवाड़, राज तलवाड़, सरबजीत कौर, मुस्कान पराशर, मोनिका, शशि बाला, प्रिया सैनी, बबली, कुलदीप कौर अहितां, कृष्णा कुमारी, परमजीत कौर, करमजीत कौर, परमजीत कौर, बिमला रानी, दीपी सैनी, मनवीर तलवाड़, बलविंदर सिंह, प्रवीण सैनी, जोगिंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, लाडी मेहतपुरिया, बिंदर पाल, कुलविंदर काका व अन्य मोहल्ला वासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here