पौधे लगाकर व उनकी देखभाल करके पर्यावरण के प्रति अपना फर्ज निभाएं: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर आदमवाल के समीप अनिल कुमार सोनू की तरफ से राहगीरों एवं माता चिंतपूर्णी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्न एवं पौधो का भंडारा लगाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने विशेष तौर से पहुंचकर भंडारे में सेवा की और लोगों को पौधे वितरित किए। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी अन्न दान एवं भंडारा लगाने का विशेष महत्व है तथा प्रकृति की सेवा का भी विशेष प्रावधान किया गया है। इसलिए हमें मानवता की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण की सेवा को भी बढ़ावा देना चाहिए।

Advertisements

चिंतपूर्णी मार्ग पर अन्न और पौधों का लगाया भंडारा

हमें धरती को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए तथा मात्र पौधा लगा देने से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। बल्कि हम जिस पौधे को लगाते हैं उसकी देखभाल करना एवं उसकी सुरक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है ताकि पौधे पेड़ बनकर फल एवं छाया प्रदान कर सकें। धरती पर बढ़ते प्रदूषण एवं तापमान को नियंत्रित करने के लिए पेड़-पौधे लगाकर हमें अपना वायावरण हराभरा व शुद्ध बनाना है। इसके लिए हमें अन्न के भंडारे के साथ-साथ पौधों का भंडारा भी लगाना चाहिए तथा जो सस्थाएं एवं लोग इस नेक कार्य में आगे आ रहे हैं वह असल में समाज और देश की सच्ची सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार मनदीप सिंह, गांव बस्सी पुरानी के सरपंच कुलदीप अरोड़ा, पार्षद बलविंदर बिंदी, पार्षद सुदर्शन धीर, चरनजीत अरोड़ा, नरेश कुमार, अमित चोपड़ा, राजीव गोहिल, राकेश कुमार, गुरप्रीत कौर एवं कुमार बिंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here