तेज रफ्तार इनोवा ने रेहड़ी को लिया चपेट में, रेहड़ी मालिक दोरपाल की मौत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। आज 29 जून की सुबह गाँव पुलपुख्ता मिआनी मार्ग पर हुए सडक़ हादसे में मज़दूर की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ जब इन्नोवा गाड़ी का चालक परिवार को अमृतसर ले कर जा रहा था कि रास्ते में कार चालक की लापरवाही के कारण गाड़ी बेकाबू हो कर सडक़ किनारे खड़ी मक्की के भुट्टे की रेहड़ी से जा टकराई।

Advertisements

इस हादसे में मज़दूर दोरपाल पुत्र सियाराम निवासी दारानगर बंदायू (उत्तर प्रदेश) की गाड़ी के नीचे कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इन्नोवा चालक मौके से फरार हो गया। जबकि गाड़ी में सवार 4-5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। टांडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में मारे गए व्यक्ति के भांजे राम शंकर के ब्यानों पर इनोवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here