बी.एस.सी. नान मैडिकल में टांडा की चाहत ने जिले में पाया तीसरा स्थान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की ओर से घोषित बी.एस.सी. नान मैडीकल के फाइनल सैमेस्टर के नतीजों मे ज्ञानी करतार सिंह मैमोरियल सरकारी कालेज टांडा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस संबंधी प्रिंसिपल राजिंदर कौर ने बताया कि कालेज की मेधावी छात्रा चाहत जैन ने 88.17 फीसदी अंकों के साथ जिले में तीसरा तथा कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया है।

Advertisements

कमलेश कौर 83.7 फीसदी अंकों के साथ कालेज में दूसरे स्थान पर रही। प्रिंसिपल राजिंदर कौर व कालेज स्टाफ प्रो.गुरमीत सिंह, जगजीत सिंह, सतनाम कौर, अमनदीप कौर, रमिंदरजीत कौर, अनिल विग, चौधरी भूपिंदर सिंह ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए आगे भी पूरी मेहनत तथा लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here