पीने के पानी की कमी को पूरा करने के लिए नहर व डैम के पानी को उपयोग में लाए सरकार: सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि शहर की अबादी बढऩे के साथ पीने के पानी की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए पिछली सरकार के समय 50 से अधिक नए ट्यूबवैल लगवाए गए थे। परंतु, गर्मियों में भूमिगत पानी का स्तर नीचे गिरने से तथा बार-बार बिजली गुल होने के कारण फिर से पानी की कमी महसूस होने लगी है। श्री सूद ने कहा कि केवल नए ट्यूबवैल लगवाना पीने के पानी की कमी की समस्या का हल नहीं है। इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के सलाहकार रहते हुए नेहरों तथा डैमों के पानी को पीने के लिए उपयोग में कैसे लाया जाए पर काम शुरू किया था। जोकि सरकार बदलने के बाद आगे नहीं बढ़ पाया।

Advertisements

श्री सूद ने कहा कि नहरी तथा डैम का पानी स्वास्थ्य की दृष्टि से भी पीने के लिए ज्यादा उपयुक्त माना गया है। क्योंकि, इसमें फ्लोराइड तथा हैवीमैटल्स बहुत कम मात्रा में होते हैं। श्री सूद ने कहा कि होशियारपुर नगर की सीमा के साथ-साथ कंडी कैनाल चल रही है। इसके अतिरिक्त सलेरन तथा चौहाल डैम का पानी भी शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी के लिए काम में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स्वयं इस प्रौजेक्ट पर ध्यान दें व होशियारपुर के अतिरिक्त भी अन्य स्थानों पर ऐसे प्रौजेक्टों के बारे में संभावना ढूंढी जाए तो पंजाब में भविष्य में पीने के पानी की कमी से होने वाले गंभीर संकट को कुछ हद तक टाला जा सकता है। श्री सूद ने सभी लोगों से भी अपील की कि पीने के पानी के विकट संकट को अनुभव करते हुए पानी की एक-एक बूंद बचाने में अपना योगदान डालें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here