नई आबादी: गली उखाड़ते समय नहीं रखा पाइपों का ध्यान, पार्षद व लोगों में रोष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मोहल्ला नई आबादी में विधायक अरुण डोगरा मिक्की के पुराने घर के साथ लगती गली को बनाने के लिए उखाड़ते समय पानी की पाइपों का ध्यान रखे जाने के चलते गली के अधिकतर घरों में वाटर सप्लाई व सीवरेज की पाइपें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात की जानकारी जब लोगों ने पार्षद सुदर्शन धीर को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और लोगों को आश्वस्त किया कि सुबह वह इस संबंधी अधिकारियों से बात करके संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि उन्होंने ठेकेदार से कहा था कि इस गली के कार्य का शुभारंभ विधायक डोगरा की माता जी के हाथों से करवाया जाएगा तथा गली बनाते समय पाइपों आदि को क्षति न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। मगर ठेकेदार द्वारा उनसे बिना परामर्श किए गली को उखाडक़र लोगों के समक्ष समस्या खड़ी करके मनमर्जी की गई है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर मौजूद गली निवासियों राज कुमार अग्रवाल, जगजीत कुमार, विजय जैन व सुरेश ठाकुर आदि ने बताया कि ठेकेदार के कर्मी जब काम कर रहे थे तो उन्हें पाइपों का ध्यान रखने के लिए कहा गया था, मगर उन्होंने जल्दबाजी में मशीन के साथ गली को उखाड़ दिया, जिससे पाइपों को नुकसान पहुंचा। लोगों ने नगर निगम एवं प्रशासन से मांग की कि इस संबंधी बनती कार्यवाही को अमल में लाया जाए तथा उनकी पाइपों को जल्द रिपेयर करवाकर राहत पहुंचाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here