कर्मचारी संगठन ने मांगे पूरी न होने के कारण सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

logo latest

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर पालिका कर्मचारी संगठन पंजाब की ओर से अपनी मांगों के हक में सरकार के खिलाफ नारेबजी की गई। इस दौरान कर्मचारियों की ओर से संगठन प्रधान तरसेम लाल तथा माया देवी ने नेतृत्व में समूह सदस्यों ने नगर कौंसल कार्यालय में अपनी मांगों के हक में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे।

Advertisements

तीन साल से नौकरी कर रहे मुलाजि़मों को जल्द पक्का किया जाए खाली पड़ी असामियों को जल्द से जल्द भरा जाए। जनवरी 2004 से नियुक्त मुलाजि़मों को पुरानी पेंशन स्कीम में लाया जाए। छठे वेतन कमीशन की रिपोर्ट को जल्द लागू करवाया जाए। डी-आए की किश्त का बकाया तुरंत दिलवाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले (बराबर काम बराबर वेतन) को हर कच्चे तथा पक्के मुलाजिम पर लागू किया जाये।

पूर्व कर्मियों को टाइम पर पेंशन दी जाए। इस दौरान वाइस प्रधान यशपाल, पंजाब प्रधान, जतिंदर, मंगू, भोली, पंकज, पम्मा, पप्पू, हैप्पी, विजय कुमार, विक्की, राजिंदर कुमार, रानी, उषा, आशा, पूजा, अजय, हरी राम, करन, मनी, सन्नी, परमजीत, ब्रिज, राज कुमार, बंटी, बोधराज, मदन लाल, बक्शी कुमार, नीरज कुमार, जसविंदर कौर, राधा, लक्की, नन्नू इत्यदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here