श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल ने लगाया निशुल्क मैडिकल कैंप, 124 मरीजों की हुई जांच

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शहर के प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संगठन श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल द्वारा श्रीराम भवन चांद नगर बहादुरपुर में सिस्टर जैनिस ने मैडिकल कैंप का उद्घाटन किया। मैडिकल कैंप में सैक्रेड हार्ट अस्पताल मकसूदां जालंधर के एंडोकरिनालॉजिस्ट डा. अश्विनी गुलेरिया की देखरेख में शूगर के साथ-साथ थाइरायड व हार्मोन्स असंतुलन से पीडि़त 124 से भी अधिक रोगियों की जांच के बाद अधिकांश रोगियों को मुफ्त दवाईयां दी गई। मैडिकल टीम में शामिल सिस्टर जैनिस, सिनी के साथ डाईट एक्सपर्ट राजविन्द्र कौर ने भी कैम्प मे थाइरायड व हार्मोन्स असंतुलन रोगियों की जांच में उल्लेखनींय सेवाएं प्रदान की।

Advertisements

इस अवसर पर विख्यात एंडोकरिनालॉजिस्ट डा.अश्विनी गुलेरिया ने कहा कि आजकल शुगर की बीमारी एक आम समस्या बन गई है। बच्चे भी इस बीमारी के शिकार होते जा रहे है। शुगर होने का मुख्य कारण सही से खान-पान न होना है। जब शरीर में पैंक्रियाज नामक ग्रंथि इंसुलिन बनाना बंद कर देती है, तब शुगर की समस्या होती है। इंसुलिन ब्लड में ग्लूकोज को नियंत्रित करने में मदद करता है। शुगर को मधुमेह और डायबिटीज नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डा. अजय बग्गा ने कहा कि शुगर अनुवांशिक बीमारी के साथ-साथ जीवनशैली से भी संबंधित है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को नियमित सैर, योगा व व्यायाम को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।

इस अवसर पर रमंडल के प्रधान हरीश सैनी, जगदीश पटियाल, महेंद्र पाल गुप्ता, राकेश भल्ला, वरिन्द्र चोपड़ा, अश्विनी चोपड़ा, मास्टर निहाल चंद, तिलकराज वर्मा, जे.के.शर्मा, सुनील प्रिय, डा. सैलेश कुमार, एस.पी.गौतम, बलवीर कुमार, हरीश खन्ना, नरोत्तम शर्मा, राधेश्याम जग्गी, सुरेन्द्र ओहरी, रमन वर्मा, रामकृष्ण, राजकुमार सैनी, साहिल, रमन खन्ना, गौरव, अनिरुद्घ शर्मा, जगप्रीत, ठाकुर यादविन्द्र, अशोक कुमार, राजीव सोनी, राजेश तनेजा, अश्विनी शर्मा, सुरजीत सोनी, सुभाष रामपाल, कुलदीप, दिनेश विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here