होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के गौरां गेट स्थित एक कपड़े की दुकान को जहां आज सुबह आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया वहीं चौक में स्थित चौधरी स्वीट्स में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाए थे, लेकिन आग से दुकान का काफी नुकसान हो गया।
जानकारी अनुसार देर सायं करीब 10 बजे चौधरी स्वीट्स में आग लग गई, जिससे दुकान का काफी सामान जल गया, हालांकि कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया पर तब तक दुकान का काफी नुकसान हो गया था। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी थीं और काफी लोग वहां इकट्ठा थे।