गांव उस्मान शहीद में लगाया गया स्व: रोजगार ऋण मेला

job fair

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत जिला ब्यूरो आफ रोजगार सृजन, हुनर विकास व प्रशिक्षण संस्थान होशियारपुर की ओर से गांव उस्मान शहीद में स्व रोजगार ऋण मेले का आयोजन किया गया।  लीड बैंक जिला मैनेजर व अन्य बैंकों के सहयोग से गांव मे ंबेरोजगार नौजवानों के लिए लगाए गए इस स्व रोजगार कैंप के प्रति नौजवानों ने काफी उत्साह दिखाया।

Advertisements

इस ऋण मेले में एस.डी.एम. दसूहा रणदीप सिंह हीर विशेष तौर पर पहुंचे। ऋण मेले में डेयरी विकास, पशु पालन, मछली पालन के अलावा पी.एम.ई.जी.पी, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत अलग-अलग बैंकों की ओर से कुल 158 प्रार्थियों को मौके पर ही ऋण मुहैया करवाए गए। एस.डी.एम रणदीप सिंह हीर ने कहा कि जो बेरोजगार प्रार्थी अपना काम धंधा शुरु करना चाहते हैं, सरकार की ओर से उनको ऋण मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रार्थी ऋण के माध्यम से अपना काम धंधा शुरु कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here