टांडा स्कूल में लगाया स्वास्थ्य व एड्स जागरूकता कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों अधीन सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा (लडक़े) में नैशनल सकिल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क विंग में सेहत तथा एड्स जागरूकता कैंप लगाया गया। प्रिंसिपल दविंदर कलसी के नेतृत्व सिक्योरिटी ट्रेनर सूबेदार मेजर नरिंदर सिंह की देखरेख आयोजित इस कैंप दौरान विद्यार्थीओं को सेहत विभाग की टीम ने जानकारी दी।

Advertisements

एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह के दिशा निर्देशों अधीन स्कूल में पहुंची सीएचसी टांडा की टीम डा. नागपाल, डा. सरोज, बलजिंदर कौर, अमृतपाल तथा राविता रानी ने विद्यार्थियों को एड्स बिमारी के बारे में जानकारी देते हुए, इससे बचने के लिए ज़रूरी सावधानियों के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के माहिरों ने इस दौरान विद्यार्थियों को तंदरुस्त रहने के लिए फास्ट फ़ूड से दूर रहने के लिए तथा संतुलित भोजन लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में कसरत को ज़रूरी बंनाने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान सुनीत अरोड़ा, विक्रम सिंह, हरविंदर ओहड़पुरी, मधु बाला व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here