एसिड अटैक पीडि़तों की मदद के लिए लायसं क्लब करवाएगा ‘नन्हें उस्ताद’ इवैंट


-15 जनवरी को होगा इवैंट, 3 से 18 साल तक के बच्चे ले सकेंगे भाग-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब इंटरनैशनल 321-डी के ग्वर्नर लायन सुदीप गर्ग की अगुवाई में अनौखी पहल करते हुए एसिड एटैक पीडि़तों की मदद के लिए बच्चों का टैलेंट हंट शो 15 जनवरी को ‘नन्हें उस्ताद’ करवाया जा रहा है। शो के कनवीनर लायन रणजीत राणा ने बताया कि इस शो में 3 से 18 साल के बच्चे भाग लेंगे। इस दौरान सिंगिंग, डांस तथा एक्टिंग में प्रतिभागी अपना टैलेंट दिखाएंगे। यह शो एसिड पीडि़तों के लिए करवाया जा रहा है। इस शो से एकत्रित राशि को एसिड एटैंक पीडि़तों पर खर्च किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश बांसल एवं प्रसिद्ध समाज सेवी व इवैंट चेयरमैन संजीव अरोड़ा ने कहा कि इस शो से जहां बच्चों को अपना टैलेंट पेश करने का मौका मिल रहा है वहीं इससे असामाजिक तत्वों का शिकार लोगों की सहायता भी हो सकेगी, जोकि मानवता के लिए एक सराहनीय कदम है।
इस मौके पर लायन आज्ञापाल सिंह साहनी, नीरज सिंगला, राजिंदर बांसल, हरदीप सिंह, आनंद कुमार जिला चेयरमैन तथा लायन करनैल हैप्पी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here