तहसील भुंगा में फर्जीवाड़ा: 20 साल से मृत महिला को जिंदा दिखा कर दी रजिस्ट्री

रिपोर्ट: प्रीती शर्मा
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हरियाना के करीबी गांव भूंगा में नायब तहसीलदार कम संयुक्त सबरजिस्ट्रार भुंगा के कार्यालय में जाली तरीके और जालसाजी से मृत औरत की जमीन की रजिस्ट्री कर देने का समाचार प्राप्त हुआ है।(द स्टैलर न्यूज़)
जानकारी अनुसार सतपाल उर्फ अशोक कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव भुंगा ने बताया कि उसकी बुआ स्वर्णदेवी उर्फ स्वर्ण कौर पुत्री बिरजू निवासी हरियाना की जमीन गांव भुंगा में आती है, जबकि उसकी बुआ स्वर्ण देवी की मृत्यु 1996 में हो गई थी उसके बाद आजतक उसके नाम दर्ज दांव भुंगा की जमीन के लिए कभी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। द स्टैलर न्यूज़। पर अचानक 9 जनवरी को उसे पता चला कि 24 अक्टूबर 2016 को तहसीलदार भुंगा के कार्यालय से इंतकाल नंबर 3346 के अनुसार उपरोक्त जमीन गुरमीत कौर पत्नी जसवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव भुंगा के नाम पर कर दिया गया। गौरतलब है कि उक्त जमीन को बेचने के लिए तहसील में जो औरत स्वर्ण देवी पुत्री ुबरजू पुत्र निहाला बनकर नायब तहसीलदार के सामने पेश हुई उसकी तसदीक रघुवीर सिंह नंबरदार गांव भुंगा ने की और रजिस्ट्री लिखने के लिए राजकुार वसीका नवीस सबतहसील भुंगा में हुए इस गौरख धंधे के कारण इलाके में इस कांड की खूब चर्चा है। इस संबंध में जब नायाबह तहसीलदार मनोहर लाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें स्वर्ण देवी को नंबरदार ने तसदीक किया है, मामला उनके नोटिस में आ गया है तथा जल्द ही बनती कार्रवाई की जाएगी। द स्टैलर न्यूज़।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here