जिला महिला एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया तीज का त्योहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिला एसोसिएशन होशियारपुर की तरफ से योग आश्रम नारायण नगर में तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने पंजाबी वेशभूषा में सभ्याचारक गीत व गिद्दा प्रस्तुत किया।

Advertisements

इस कार्यक्रम में एसोसिएशन की तरफ से योगा गुरू अनीता जसवाल व चंद्रबाला शर्मा के अलावा कई महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर शक्ति बाला, शीला देवी, ज्योति कपूर, नीरू, बिन्दू सूद, मनप्रीत कौर, रेनू, रजनी, ममता, वैशाली, डोली, कंचन, ज्योति शर्मा, संजना, पूनम, सूनीता, सोनिया, रजनी, रजनी बाजवा, गीता, मनी, मोना, मुस्कान, नीना आदि मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here