एटक यूनियन ने बी.बी.एम.बी. के चेयरमन को भेजा पत्र, बग्गी प्रोजेक्ट में मजदूरों को दिया जाए काम

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। बी.बी.एम.बी. प्रबंधन ने रोजगार के अतिरिक्त मौके मुहैया करवाने के लिए हिमाचल के सुंदरनगर में एक बग्गी नामक प्रोजेक्ट के निर्माण का निर्णय लिया है। इस बात की सूचना मिलने पर एटक यूनियन तलवाड़ा ने ख़ुशी जताते हुए बीबीएमबी के चेयरमैन देवेंदर शर्मा का आभार व्यक्त किया।
प्रेस नोट जारी करते हुए यूनियन के प्रधान अशोक कुमार उपप्रधान मदन लाल, शिव कुमार ने बताया कि पत्र में यूनियन ने चेयरमैन शर्मा से आग्रह किया है कि पौंग डैम तलवाड़ा में कई दशकों से देहाड़ीदार मजदूर बड़ी मेहनत से काम करते आ रहे है। लेकिन निरंतर काम या वेतन न मिलने से मजदूरों के परिवारों का भविष्य अंधकारमयी बना हुआ है।
इसलिए एटक यूनियन ने आग्रह तथा अपील की कि बग्गी प्रोजेक्ट पर तलवाड़ा के देहाड़ीदार मजदूरों को काम दिया जाये ताकि इनकी रोजी रोटी चलती रहे। इस अवसर पर मजदूर नेता कल्याण दास ने कहा कि उन्हें चेयरमैन शर्मा से उम्मीद है कि वह उनकी मदद आवश्य करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here