गांव हारटा में मनाया तीज का त्योहार, वन स्टॉप सैंटर ने सैमीनार लगा महिलाओं को किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गांव हारटा में गांव की पंचायत द्वारा तीज के त्योहार का आयोजन किया गया। जिसमें वन स्टॉप सैंटर होशियारपुर द्वारा सैमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके सैमीनार में वन स्टॉप सैंटर की परमिंदर कौर आई.टी. ने वन स्टॉप सैंटर में मिलने वाली सहूलियतों के बारे में गांव निवासियों को अवगत करवाया।

Advertisements

इस मौके पर परमिंदर कौर ने कहा कि कोई महिला या लडक़ी डाक्टरी, पुलिस या कानूनी सहायता जोकि बिना किसी खर्च के फ्री मुहैया होगी के लिए वन स्टॉप के साथ संपर्क कर सकती हैं। इस अवसर पर सरपंच बलवीर सिंह, पूर्व सरपंच मनजीत कौर, पंच अवतार सिंह, पंच केवल सिंह, पंच भाग सिंह, पंच बलवीर चंद, कश्मीर कौर, आंगनवाड़ी वर्कर अमनदीप कौर, आशा वर्कर मनजीत कौर, आशा वर्कर कुलविंदर कौर, सर्बजीत कौर के अलावा गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here