चुनावों के दिनों में कांग्रेस सरकार को आती है लोगों की याद: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जब भी कोई चुनाव आता है , तो कांग्रेस को लोगों की याद आनी शुरू हो जाती है और उन की कोई न कोई फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। उपरोक्त शब्द यूथ डेवेल्पमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज अपने कार्यालय में लोगों से मुलाकात के अवसर पर कहे। तलवाड़ ने कहा कि केन्द्र की बहुमूल्य स्वास्थय योजना आयुष्मान को लागू करने में सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है। उन्होने कहा कि जो सरकार केन्द्र दवारा दिए जा रहे सहयोग का वितरण करने में अस्मर्थ रही है, वो अपनी और से लागों को क्या सहूलत दे सकती है। उन्होने कहा कि लोगों को सुचेत रहने की जरूरत है, क्यो कि जब भी कोई चुनाव आता है, तो कांग्रेस के नुमाईंदे घर घर जा कर लोगों को सब्ज बाग दिखाने लग जाते हैं।

Advertisements

लोगों की मुश्किलों को सुनते हुए तलवाड़ ने कहा कि प्रदेश का नौजवान रोजगार को, बुढ़ापा पैंशन को व जरूरतमंद सरकारी सहूलतों से वंचित हो गए हैं। तलवाड़ ने लोगों को यकीन दिलाया कि वो उन के सभी मसलों को संबंधित विभागों से बात कर उन का उचित हल निकलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कुलदीप वशिष्ट, बख्शीश सिंह, बलबीर सिंह, जत्थेदार भुपिंदर सिंह, मंगत राम, जसविंदर सिंह, राम प्रकाश, आत्मा सिंह व भारी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here