पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिकअप वैन सहित तीन गिरफ्तार

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। वाहन मालिक की सजगता एवं पुलिस की सक्रियता के कारण लूट कांड के मात्र तीन घंटे के भीतर ही लूटी गयी पिकअप वैन के साथ तीन लुटेरों को भी धर दबोचा जा सका। बताते चलें कि 24 अगस्त की शाम माल वाहक पीकअप सं0 बी.आर.01जी.एफ.6549 पर 60 बोरा धनियां लोड कर व्यापारी पप्पू कुमार के साथ चालक सुरेश कुमार बख्तियापुर (पटना) से समस्तीपुर मंडी के लिए निकला था।

Advertisements

इसी क्रम में लगभग 12 बजे रात्रि को महारानी लाइन होटल (तेघरा)व्यापारी व चालक खाना खाने रूका। भोजन करने के पश्चात पुन: समस्तीपुर के लिए चाला रास्ते में मुरलीटोल टॉल प्लाजा क्रॉस करने बाद एक केओभी कार पीछा करने लगा । कुछ दुर निकलने पर माल वाहक पीकअप को ओवरटेक कर रोका । माल वाहक के रूकते हीं केओभी कार से आधे दर्जन लुटेरों नें उतरकर अचानक हीं मारपीट करना शुरू कर दिया एवं हथियार के बल पर व्यापारी एवं चालक को उतारकर लुटेरों नें अपनी गाड़ी में लेकर चल पडा़ । जबकि एक लुटेरा माल वाहक पीकअप को लेकर चल पडा़ ।

इधर वाहन मालिक को गाड़ी में लगे जीपीएस के कारण यह सुचना प्राप्त हो गयी कि माल वाहक पीकअप निर्धारित रूट को छोड़ चुका है। तत्पश्चात उसने इसकी सुचना बछवाडा़ थाने को दी । उधर लुटेरे व्यापारी व चालक की आंख पर गमछी बांध कर व उसके मोबाईल फोन छीन कर घंटों घुमाते रहे । इसक्रम में लुटेरों नें व्यापारी एवं चालक को सरायरंजन घुमाते घुमाते सरायरंजन बहियार में ले जाकर छोड़ दिया । तत्पश्चात उक्त दोनों अपहृत अन्य राहगीरों की मदद से बछवाडा़ पहुंच कर पुलिस के समक्ष फर्द बयान कर सका।

बछवाडा़ थाने की पुलिस नें जीपीएस लोकेशन के आधार पर लुटी गयी माल वाहक पीकअप के साथ तीन लुटेरे क्रमश: मियारी सरायरंजन निवासी राजन कुमार, झखरा सरायरंजन निवासी गनेश कुमार झा, बाजितपुर मियारी निवासी मिशाल कुमार को भी गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य क्रमश: शीतलपट्टी निवासी मंजय लाल राय, मियारी निवासी रंजीत कुमार एवं मंजय का रिश्तेदार राकेश कुमार फरार होने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here