करतारपुल कोरीडोर बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण: गुरमेल राम झिम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री करतारपुर साहिब मामले पर वरिष्ठ नेता व सांसद राज्य सभा कुमार स्वामी का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त विचार शिरोमणी श्री गुरू रविदास सभा होशियारपुर के चेयरमैन गुरमेल राम झिम ने प्रैस के नाम जारी प्रैस वक्तव्य में कहे। उन्होंने कहा कि श्री गुरू रविदास जी महाराज की देश विदेश में रहने वाली नाम लेवा संगतों की धार्मिक भावनाओं को न झिंझोड़ा जाए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि समूह संगतों की मांग पर लगभग 65 साल बाद श्रद्घालुओं की धार्मिक भावनाओं को मुख्य रखते हुए दोनों देशों ने समझौता किया था जिससे श्री ननकाणा साहिब के संगतें खुले दर्शन कर सकें। झिम ने कहा कि राजनैतिक और धार्मिक मामले अलग अलग होते हैं और इन्हें इकट्ठा नहीं जोडऩा चाहिए। काफी समय बाद यह सुनहरी और भाग्यशाली मौका समूह संगतों को मिला है।

उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने से पहले इतिहास से परिचित होना बहुत जरू री है। झिम ने कहा कि इस बयान से समूह दलित भाईचारे में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बयान को जल्द से जल्द वापिस लिया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here