मैगा रोजगार मेले में ज्यादा से ज्यादा नौजवानों की करवाई जाएगी प्लेसमेंट: ईशा कालिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार व स्व रोजगार के काबिल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में 19 सितंबर से 30 सितंबर तक मैगा रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी जिलाधीश ईशा कालिया ने आज नर्सिंग इंस्टीट्यूट, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, स्वास्थ्य विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी रिजन इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान दी। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) अमृत सिंह भी मौजूद थे। जिलाधीश ने उक्त संस्थानों की ओर से किए जा रहे कार्यों का रिव्यू करते हुए उन्हें सितंबर में लगने वाले मैगा रोजगार मेले में अपने संस्थानों की रिक्तियां जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो को देने के लिए कहा ताकि अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया जा सके।

Advertisements

– कहा, इंटरव्यू की तैयारी के लिए नौजवान को करवाया जा रहा है नि:शुल्क साफ्ट स्किल कोर्स

जिलाधीश ने कहा कि 20 सिंतबर को मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर, 24 को रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट, 26 सितंबर को सरकारी आई.टी.आई. तलवाड़ा, 27 को मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में मैगा रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेलों में अलग-अलग उद्योगों व कंपनियों को बुलाया गया है, जो कि मौके पर ही रोजगार देने के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों में जहां उद्योगपतियों को कुशल उम्मीदवार मिल जाते हैं वहीं बेरोजगारों को एक ही स्थान पर बड़े संस्थानों से मिलने का मौका मिल जाता है। ईशा कालिया ने कहा कि नौजवानों में इंटरव्यू के दौरान आत्म विश्वास भरने के लिए प्रशासन ने नि:शुल्क साफ्ट स्किल कोर्स शुरु किया है जो कि 100 घंटों का होगा। उन्होंने नौजवानों को मैगा रोजगार मेलों व साफ्ट स्किल कोर्स का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौैरान जिला रोजगार सृजन व ट्रेनिंग अधिकारी गुरमेल सिंह, ट्रेनिंग अधिकारी आदित्य राणा, प्लेसमेंट अधिकारी पैरी सैनी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here