न ट्रैफिक पुलिस गंभीर और न ही वाहन चालक करते हैं नियमों की परवाह

DSC07297

-बच्चों के अस्पताल के बाहर गाड़ी पार्क करके लोग चले जाते हैं गहनों की खरीददारी करने-

Advertisements

होशियारपुर, 2 सितंबर: एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस शहर में ट्रैफिक नियमों को लागू करवाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पा रही है वहीं शहर निवासी भी अपनी जिम्मेदारी समझाते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना जरूरी नहीं समझा रहे हैं। इसके चलते शहर में वाहन लेकर निकलता तो दूर पैदल चलना दूभर बनता जा रहा है। वाहन चालकों की लापरवाही तो देखिये वे गाड़ी पार्क करते हुए इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी नहीं समझाते कि उनकी छोटी सी गलती किसी के लिए कितनी बड़ी परेशानी बन सकती है। कुछ ऐसे ही लापरवाह वाहन चालकों की लापरवाही उस समय देखने को मिली जब दो कार चालक अपनी कारों को फगवाड़ा रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष इस तरह से पार्क कर गए कि मरीज व उनके परिजन अस्पताल में आ-जा ही न सकें। काफी देर खोज करने पर भी वाहन चालकों का कुछ पता नहीं चला पाया कि आखिर यह बुद्धिजीवी वाहन चालक कौन थे व वे गाडिय़ां पार्क करके कहां गए थे। इसी दौरान अस्पताल के डाक्टर भी वहां आ गए, मगर अस्पताल के समक्ष गाडिय़ां लगी देख उनके लिए अपनी कार पार्क करने की समस्याआ खड़ी हुई। उन्हें मजबूरन गाडिय़ों के पीछेसड़क पर ही अपनी कार पार्क करनी पड़ी। काफी देर बाद पता चला कि कार चालक दूसरी तरफ पड़ते एक शापिंग मॉल में स्थित एक गहनों के शोरूम में खरीददारी करने पहुंचे थे और गाडिय़ां अस्पताल के आगे लगा गए थे। मगर उन्होंने इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी नहीं समझाा कि उनकी लापरवाही से दूसरों को कितनी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। कम से कम 2 घंटे बाद जब वाहन चालक अपना गाड़ी लेने पहुंचे तो उनके पास अपनी लापरवाही का कोई जवाब नहीं था। मगर पढ़ेलिखे व समझादार होने के बावजूद उनके द्वारा की गई इस मूर्खता को लेकर आसपास के लोगों खासकर अस्पताल बच्चों को चैकअप करवाने पहुंचे लोगों में काफी चर्चा रही कि ऐसी समझा का भी क्या लाभ जो दूसरों को दुख पहुंचाए। लोगों ने जिलाधीश और एस.एस.पी. से मांग की कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े निर्देश जारी किए जाएं और इस तरह की लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here