सभी रोगों की एक दवाई, गली-मोहल्ले में रखो सफाई


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कम्युनिटी एक्शन फॉर हैल्थ प्रोग्राम के तहत हिमालयल फाउंडेशन द्वारा माहिलपुर के सरकारी स्कूल (लडक़े) से स्वच्छ भारत अभियान जागरुकता रैली निकाली गई। रैली से पूर्व डा. जगजीत सिंह (मैडीकल अधिकारी) ओ.एस.टी. माहिलपुर ने बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपना घर, गांव, शहर साफ रखना चाहिए तभी हम भारत को स्वच्छ रख सकते हैं। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल सीमा रानी तथा प्रो. इंद्रजीत सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली माहिलपुर शहर की गलियों से होती हुई सी.एच.सी. माहिलपुर पहुंची। वहां पर एस.एम.ओ. संदीप खरबंदा ने रैली का सी.एच.सी. पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसी जागरुकता रैलीों से ही सब को जागरुक किया जा सकता है। इसके पश्चात रैली वहां से होकर स्कूल वापस पहुंची। रैली के सफल आयोजन के लिए प्रोजैक्ट को-आर्डिनेटर विपन वर्मा ने बच्चों व स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अश्विनी, अमन, रुची चौहान भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here