मुक्खो मजारा का बस स्टैंड और स्कूल की पहल के आधार पर होगी बहाली: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अपने चुनाव प्रचार को और तेजक रते हुए अलग-अलग गांवों में मुक्कड़ बैठकें तथा डोर-टू-डोर प्रतार दौरान डा. राज कुमार कांग्रेसी उम्मीदवार हल्का चब्बेवाल ने जनता को मतदान वाले दिन पंजे वाला बटन दबाकर पंजाब के विकास तथा खुशाहील को पुन: बहाल करने की अपील की। डा. राज कुमार ने इस मौके पर बताया कि पिछले 10 सालों में विधायक या सरकार में न होते हुए भी मैंने चब्बेवाल की जनता के साथ बहुत नजदीक से जुड़ कर महसूस किया है कि गत 10 सालों में अकाली-भाजपा सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं जैसे, स्कूल, बिजली, पानी, सडक़ें तथा अन्य सहूलतें मुहैया नहीं करवाई पाई। मैं बीते समय में भले ही वह गांव चित्तों की पाइप लाइन की समस्या हो, भले ही परसोवाल की टूटी सडक़ पर मिट्टी डलवाने का मामला हो तथा भले ही चक्क नरियाल तथा जंडियाला जैसे कंडी इलाके में पीने वाले पानी की मोटरें, जहां तक भी हो सका मैंने अपने पास से सहयोग करके गांव निवासियों की मदद करके उन्हें अकाली-भाजपा सरकार द्वारा दिए जख्मों पर मलहम लगाने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि हत दिनों गांव मुख्खो मजारा में सरकारी स्कूल को बंद किए जाने के मामले की टीस अभी तक मेरे दिल में चुभ रही है। पंजाब में कांग्रेस सरकार आने पर इस स्कूल को बंद होने से बचाना मेरी पहिली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही माहिलपुर-चब्बेवाल रुट पर चलने वाली बसों का मुख्खोमजारा अड्डा में रुकने का प्रबंध करवाना भी उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। चब्बेवाल में अच्छा कालेज न होने के चलते जो बच्चे माहिलपुर या होशियारपुर पढऩे के लिए जाते हैं, मुख्खोमजारा के आसपास लगते गांवों के बच्चों को बसों पर चढऩे नहीं दिया जाता। जब हम यहां बस अड्डा बहाल कर देंगे तो साथ लगने गांवों के नौजवान, खास करके हमारी बेटियां और बहनों को काफी सहूलत होगी। उन्होंने कहा कि मुझे चब्बेवाल के एक-एक गांव के लोगों की समस्या का ध्यान है तथा इन सभी गांवों की नुहार बदलने के लिए आने वाले सभी सरकारी फंडों की एक-एक पाई तथा यहां तक कि भविष्य में मुझे मिलने वाले सभी सरकारी भत्ते इन विकास कार्यों तथा गांवों की समस्याएं सुलझाने पर खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर गांव मुख्खो मजारा में पहुंची जनता द्वारा डा. राज कुमार का सम्मान किया गया तथा समस्त गांव निवासियों ने आने वाली चुनाव प्रक्रिया में उनकी जीत यकीनी बनाने के लिए दिन-रात एक करने का प्रण लिया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here