शहर निवासियों के सहयोग से एक माह के भीतर बदल दी जाएगी निगम गौशाला की तस्वीर: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भंगी चो के समीप नगर निगम द्वारा बनाई गई गौशाला में आज 11 सितंबर को गौसेवा मिशन संस्था ने विधिवत रुप से उसकी देखरेख का जिम्मा संभाल लिया है। इस मौके पर गौसेवा मिशन को गौशाला की व्यवस्था में सहयोग करने वाली संस्था सेवा परमो धर्म के सदस्यों ने एडवोकेट संदीप की अगुवाई में पूजा अर्चना करके सेवा कार्य प्रारंभ किया। इस मौके पर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन व गौसेवा मिशन के सक्रिय सदस्य एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि वैसे तो 8 सितंबर शाम को संस्था ने गौशाला की व्यवस्था का जिम्मा ले लिया था, मगर कुछ व्यवस्थाओं का प्रबंध किए जाने के चलते आज विधवत रुप से सेवा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Advertisements

गौसेवा मिशन ने विधिवत रुप से संभाला गौशाला की देखरेख का जिम्मा, सेवा परमो धर्म संस्था ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन

उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर ही गौशाला की तस्वीर बदल दी जाएगी और यहां आने वाले लोग खुद कहेंगे कि अब यह गौशाला बनी है। श्री मरवाहा ने लोगों से अपील की कि गौसेवा कार्यों में लगे गौभक्तों पर गलत कॉमेंटबाजी करने के स्थान पर गौशाला की व्यवस्था सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें ताकि सडक़ों पर घूम रहे गौधन को भी गौशाला में रखना संभव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से घायल व बीमार गायों एवं गौधन की सेवा कार्य में लगी संस्था सेवा परमो धर्म की टीम भी गौशाला की देखरेख में सहयोग करेगी, जिसके लिए संस्था के सभी सदस्य प्रेरणास्रोत के रुप में अपनी छवि को स्थापित करने में कामयाब हुए हैं। इस मौके पर प्रदान कुलदीप सैनी, दिलीप बिल्ला, हरीश शर्मा, सुशील कुमार,दिव्यांशू गुप्ता, तरसेम लाल, राकेश मनकोटिया, रोश भल्ला, ओम प्रकाश, रिपन गुप्ता, एडवोकेट संदीप राजपूत, महिंदर, प्रियव्रत, अस्विनी गुप्ता, सनी शर्मा, पार्षद प्रदीप कुमार, पार्षद कमलजीत कटारिया, प्रदीप मनकोटिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here