टांडा स्कूल में नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क विषय पर लगाया जागरूकता सैमिनार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों अधीन सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क विषय के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया। सुनीत अरोड़ा व प्रवीण सैनी के नेतृत्व में सिक्योरिटी अध्यापक सूबेदार मेजर नरिंदर सिंह की देखरेख में आयोजित सेमीनार में समूह विद्यार्थीओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान दो पंजाब बटालियन एन.सी.सी जालंधर से सूबेदार दलजीत सिंह तथा हवलदार अमरीक सिंह ने विद्यार्थियों को एन.सी.सी. से सिखलाई हासिल करके भारतीय फौज में भर्ती होने में सहायक बनने वाले एन.सी.सी के सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने विद्यार्थियों को फ़ौज में तथा एयरफोर्स में अपना भविष्य बनाने के लिए जानकारी देने के साथ-साथ देश भक्ति के जज़्बे का संचार भी किया। इसके लिए उन्होंने ज़रूरी सिखलाई तथा शर्तों की जानकारी भी दी। सिक्योरिटी अध्यापक सूबेदार मेजर नरिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को सैमिनार में हासिल जानकारी को अन्य के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मधुबाला, बिक्रम सिंह, गुरचरण सिंह, विपुल सिंह मुल्तानी, इंदरजीत सिंह, संदीप कौर, वरिंदर कौर आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here