सोसायटी ने बाबा बूटा भगत सिंह यादगारी हाल में लगाया खूनदान व नि:शुल्क मैडीकल कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरबत दा भला वैल्फेयर सोसायटी टांडा की विशेष बैठक टांडा में आयोजित की गई। सोसायटी प्रधान सरपंच हरदीप साबी शहबाज़पुर के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान पंचायत समिति टांडा के चेयरमैन जरनैल सिंह जाजा तथा समूह सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सोसाइटी की ओर से लगाए जाने वाले वार्षिक खूनदान कैंप की तैयारियों संबंधी विचार विमर्श किया गया तथा इस संबंधी सदस्यों को विभिन्न जिम्मेवारी सौंपी गई। इस दौरान सरपंच साबी सहबाज़पुर ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित तथा शहीदे आज़म शहीद भगत सिंह जी की याद को समर्पित खूनदान तथा नि:शुल्क मैडिकल कैंप 27 सितंबर को बाबा बूटा भगत यादगारी हाल उड़मुड़ में लगाया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक लगने वाले इस कैंप का उदघाटन मुख्यातिथि मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां करेंगे। कैंप दौरान बाबा रंगीराम हस्पताल की टीम सेवाएं देगी सौ से भी ज़्यादा रक्त के यूनिट लिए जायेंगे। इस दौरान चेयरमैन जरनैल सिंह जाजा, सुखविन्दरजीत सिंह बीरा, नंबरदार कुलवीर सिंह, सरपंच जोगिंदर सिंह फौजी कलोनी, मनप्रीत सिंह मनी संमति सदस्य, जयराम सिंह दाब, गुरवीर सिंह रिंकू, डा. गुरचरण सिंह, रशपाल सिंह रिंकू, ओंकार सिंह, अवतार सिंह, हैप्पी बस्ती, मंटू बैंचा, दीप नरियाल, यश पटवारी, लव दशमेश नगर, सुखविंदर सिंह जोनी, जागीर सिंह, लाली दुगरी, दीप ओहड़पुर, अमन ओहड़पुर, लवली मसीती, रणजीत सिंह गिल व अमन इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here