रोटरी क्लब मिड टाऊन ने सरकारी स्कूल भागोवाल में करवाया “साक्षरता” पर सैमीनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा “साक्षरता’ पर एक सैमीनार प्रधान रोहित चोपड़ा की अध्यक्षता में सरकारी हाई स्कूल भागोवाल में करवाया गया। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर सरकारी कॉलेज होशियारपुर के पूर्व प्रिंसिपल देश वीर शर्मा शामिल हुये। उन्होंने 9वीं व 10वीं के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ बाद में किन कोर्सिस को लेकर अपना भविष्य बनाना चाहिए इस संबंधी चर्चा की।

Advertisements

अगर हमारी रुचि खाना बनाने में है तो कुकिंग कोर्स में भी जानकारी मिलनी चाहिए। क्लब के सचिव गोपाल वासुदेवा ने कहा कि रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन समाज की भलाई में हर समय तत्पर रहता है। जिस प्रकार रोटरी ने देश में पोलियो की बिमारी का खात्मा किया उसी प्रकार देश से ’लिटरेसी’ (अनपढ़ता) को खत्म किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रुपिंदर कौर ने आए हुए सभी मेहमानों व कल्ब के सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर डी.पी. कथूरिया, संजीव ओहरी, सतीश गुप्ता, सुनील पराशर, अमरजीत सिंह अरनेजा, परवीन पब्बी आदि सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here