सेंट सोल्जर ग्रुप में रक्तदान शिविर आयोजित, 80 यूनिट रक्त एकत्रित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिट्युशनज के एन.एस.एस. यूनिट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डायरेक्टर वीना दादा के नेतृत्व में इस शिविर में डिग्री, ला, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, बी-फार्मेसी, पॉलिटेक्निक आदि के छात्रों ने भाग लिया। डा. गगनदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ रक्तदान प्रक्रिया संपन्न करवाई। शिविर के दौरान छात्रों की ओर से 80 यूनिट रक्तदान किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर ममता, अंजलि, नेहा, लवदीप, गिफ्टी आदि लड़कियों ने भी रक्तदान किया। शिविर के आयोजन के लिए चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने एन.एस.एस. यूनिट की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी ऐसे समाज सेवी कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक नोबल कार्य है,जिससे हम किसी की कीमती जान बचाने में मदद कर सकते हैं।

इस मौके पर रक्तदाता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. मंजीत कौर, डायरेक्टर डा. सुभाष शर्मा, डायरेक्टर अल्का गुप्ता, संदीप लोहानी, एन.एस.एस. यूनिट इंचार्ज प्रो. रेखा ठाकुर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here