भाई कन्हैया ट्रस्ट ने 22 शिक्षार्थियों को स्वरोजगार हेतु भेंट की सिलाई मशीनें

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। भाई कन्हैया जी चेरिटेबल ट्रस्ट उड़मुड़ की ओर से बुजुर्ग सेवा संभाल केंद्र में एक समागम करवाया गया। जिसमें सोसायटी फॉर सर्विस टू वलंटरी एजेंसी चंडीगढ़ की ओर से ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे सिलाई सैंटर की शिक्षार्थियों को सिलाई मशीनें भेंट की गई। ट्रस्ट संस्थापक प्रधान उज्जल सिंह के दिशा निर्देशों अधीन करवाए गए समागम दौरान प्रवासी पंजाबी मंजीत सिंह सैनी मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से सेवामुक्त डीएसपी अजीत सिंह , हैडमास्टर संतोख सिंह, डा. बलबीर सिंह ने ट्रस्ट की ओर से किए जाने वाले समाजसेवी कार्यों की जानकारी देते हुए सिलाई सेंटर में दी जा रही सिखलाई के बारे में भी बताया।

Advertisements

इस दौरान ट्रस्ट के सैंटर से सिखलाई लेने वाली 22 महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट करते हुए मंजीत सिंह सैनी ने कहा कि युवतीओं तथा महिलाओं को सिलाई कढाई व् अन्य हुनर सीख कर आतम निर्भर बन्ना चाहिए। इस दौरान मंजीत सिंह ने ट्रस्ट को सेवा मिशन के लिए दस हज़ार रूपए की वित्तीय सहायता भी भेंट की। इस दौरान आज्ञाराम सैनी, मलकीत सिंह महेड़ू , हरबंस सिंह, सुखवीर सिंह, अर्जन सिंह, सुजान सिंह, संता सिंह, सुरिंदर सिंह, जेई तरसेम सिंह, राजिंदर सिंह सग्गी, दलजीत सिंह, गुरमिंदर सिंह, धर्म सिंह, डा. शिव चंद, सुखदेव सिंह, नरिंदर सिंह, जगदीश कौर, रीना रानी, कश्मीरा सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here