विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर पेश की कोरियोग्राफी

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। हरि प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज टांडा में हुए एक समागम के दौरान कालेज के विद्यार्थियों ने स्टाफ के साथ मिलकर शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया। प्रबंधक रोहित टंडन की अगुवाई में हुए समागम के दौरान मुख्य मेहमान भारत रत्न टंडन व दलजीत सिंह सोढ़ी ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर शहीद की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित करते हुए शहीदों को याद किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति के जज्बे वाले गीत और कोरियोग्राफी पेश की। प्रबंधक रोहित टंडन ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की शहादत की गौरवमई गाथा और जीवन के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को शहीदों के दर्शाए रास्ते पर चलते रहने और सामाजिक विकास व राष्ट्र निर्माण के कार्य में भाग लेने की प्रेरणा की। इस अवसर पर इशांत शर्मा, भानु प्रिया, हरजीत कौर, हरप्रीत कौर, पारुल, तजिंदर कौर, तनु शर्मा, अमन इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here