मैरीगोल्ड स्कूल के बच्चों ने डेंगू से बचाव के लिए निकाली जागरूकता रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। होशियारपुर के टौगोर नगर स्थित मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल मं प्रिं. रूपिंदर कौर व स्कूल सचिव विवेक साहनी की अध्यक्षता में 6वीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने डेगूं से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में बच्चों द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी भयंकर बीमारियों से बचाव के लिए पोस्टर बनाकर संदेश दिया गया। पोस्टरों के माध्यम से बच्चों ने लोगों को अपने आस-पास की सफाई और साफ पानी को भी एक जगह इक्टठा होने न होने देने का संदेश दिया।

Advertisements

रैली को संबोधित करते हुए स्कूल प्रिं. रूपिंदर कौर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य बनता है कि वह अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा तथा शुद्ध रखें। जिससे डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस मच्छर का सुबह और शाम के समय में ज्यादा खतरा बनता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीमारियों से बचने के लिए अपने आसल-पास की सफाई रखनी चाहिए तथा पूरी बाजू के कपड़े पहनकर ही बाहर जाना चाहिए। जिससे हम अपना बचाव कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here