भाई लालो जी के जन्म दिवस समागम की तैयारियां जोरों पर: मठारू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रामगढिय़ा सिख आग्रेनाईजेशन द्वारा 6 अक्तूबर दिन रविवार को रामगढिय़ा गुरद्वारा में धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस को समर्पित सेवा और भक्ति के पुंज गुरू नानक देव जी के सेवक भाई लालो जी के जन्म दिवस पर करवाए जा रहे भारत स्तरीय के समागम के संबंध में एच.एम. इंटरनैशनल के कार्यालय में पंजाब प्रधान हरजीत सिंह मठारू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में प्रोग्राम की तैयारियों संबंधी विचार-विमर्श हुआ। इस मौके पर मठारू ने बताया कि रामगढिय़ा कौम के अलग-अलग क्षेत्रों में मान हासिल करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

Advertisements

जिनमें विशेष तौर पर प्यारा सिंह मठारू व अमरजीत सिंह बरमी को भाई लालो जी आवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समागम में जहां मुख्यातिथि के तौर पर यू.के. से चेयरमैन मोहन सिंह माणकू व नैरोबी से प्रधान गुरदीप सिंह विरदी विशेष तौर पर शामिल होंगे। वहीं उनके साथ ही इलाके के गणमान्य और संत महापुरुष शामिल होंगे।

इस अवसर पर यूथ विंग के पंजाब प्रधान रणधीर सिंह भारज ने बताया कि इस समागम का सीधा प्रसारण इंटरनैट पर दिखाया जाएगा। इस अवसर पर कशमीर सिंह गीगनोवाल, कुलदीप सिंह खांबा, मलकीत सिंह मरवाहा, रणधीर सिंह भारज, रविंदर सिंह चड्डा, हरजिंदर सिंह विरदी, परमजीत सिंह कल्याण, मनप्रीत सिंह रेहसी, इकनाम सिंह कौंसल, सतनाम सिंह बंटी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here