हिमालयन फाउंडेशन ने लगाया मुफ्त हैल्थ कैंप, डा. दीपक ने की 43 एचआरजी की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब स्टेट हाऊस कंट्रोल सोसायटी की तरफ से चल रही टीआई हिमालयन फाउंडेशन की तरफ से शनिवार को रेलवे लाइन में मुफ्त हैल्थ कैंप लगाया गया। कैंप में डा. दीपक शर्मा ने 43 एचआरजी (हाई रिस्क ग्रुप) का चेकअप किया और जररूत के अनुसार दवाई दी। फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम ने नौजवानों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया तथा साथ ही कहा कि एडस कंट्रोल सोसायटी के निर्देशों पर फाउंडेशन द्वारा समय समय पर जागरुकता सैमिनार एवं कैंप लगाकर नशे के आदी हो चुके युवकों व अन्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सुचेत किया जाता है और दवाइयां दी जाती है।

Advertisements

इस मौके पर काउंसलर बलजीत सिंह ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा करने वाले युवक अपने साथ-साथ देश के भविष्य को भी खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नशे को छोड़ चुके नौजवानों के लिए रोजगार शुरू करने की कई स्कीमें चलाई जा रही है। जिससे लाभ लेकर वह अपने भविष्य और परिवार की आर्थिक हालत को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कीमों का लाभ लेकर कई नौजवान जो नशा पूरी तरह छोड़ चुके हैं आज अपना काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। नर्स किरणा ने भी एचआरजी युवाओं को नशे को छोडऩे संबंधी प्रेरित किया और कहा कि नशा एक ऐसी दलदल है जिसमें जाना तो आसान है लेकिन निकला बहुत ही मुश्किल। इस अवसर पर एकाउंटेंट पारुल गुप्ता, फीलड वर्कर रविंदर, बहादुर तथा अमनदीप कौर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here