देहरीवाल सरकारी स्कूलों में करवाया गया साईंस मेला

टांडा उड़मुड़़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। विद्यार्थियों में साईंस विषय में रुचि पैदा करने के उद्देशय से लगाए जा रहे साईंस मेलों अधीन सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बीरमपुर तथा देहरीवाल में साईंस मेले आयोजित किए गए। इन मेलों में भाग लेते हुए विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्किंग मॉडल पेश कर के अपने हुनर का प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग पंजाब की हिदायतों अधीन जिला शिक्षा अफसर मोहन सिंह लेहल के दिशा निर्देशों अधीन सरकारी हाई स्कूल देहरीवाल में साईस मेला करवाया गया।

Advertisements

पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट के तहत आयोजित इस मेले का उदघाटन स्कूल मुखी जतिंदरपाल सिंह व बी.एम. भरत तलवाड़ ने किया। इस दौरान विद्यार्थीओं ने विभिन्न क्रियाओं पर आधारित वर्किंग मॉडल बना कर अपनी साईंस के प्रति ज्ञान का प्रदर्शन किया। ब्लाक सेंटर भरत तलवाड़ ने विद्यार्थीओं की ओर से बनाए गए मॉडलों का निरिक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने छेवीं क्लास से दसवीं क्लास के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों तथा विद्यार्थीओं तथा विद्यार्थीओं की पेशकारी पर तसल्ली प्रगट करते हुए और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राजिंदर कुमारी, अमनदीप कौर, अर्चना, दिलराज कौर, बलजीत कौर, बलदेव सिंह, हरकीरत सिंह, गुरदीप सिंह , अवतार सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here