रियल वैल्फेयर क्लब ने ज़रूरतमंदों को भेंट की कानों की मशीन व ट्राई साईकल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। रियल वैल्फेयर क्लब टांडा की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान ज़रूरतमंदों को कानों की मशीनें तथा ट्राई साईकल भेंट किये गए। क्लब के संस्थापक चेयरमैन पवन पलटा के नेतृत्व में जंज घर उड़मुड़ में आयोजित कैंप का उदघाटन समाजसेवक दर्शन पलटा ने किया।

Advertisements

कैंप दौरान वेव्ज़ अस्पताल टांडा की टीम तथा डा. राम किशन ने मरीजों की जांच की। इस दौरान चुने गए मरीजों को कानों की मशीनें, ट्राई साईकल, व्हील चेयर तथा स्टिकें भेंट की गई। इस दौरान प्रो. पवन पलटा ने बताया कि क्लब की ओर से भविष्य में भी इलाके के अंदर ऐसे कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा।

इस दौरान एसएमओ टांडा डा.केवल सिंह ने क्लब तथा प्रो.पवन पलटा के इस समाजसेवी मिशन की भरपूर सराहना की। इस दौरान डा. केवल सिंह, डा. गुरजोत सिंह पाबला, डा. करन विर्क, प्रधान पवन पूरी, नरेश कुमार जैन, अजय शर्मा, सुरिंदर पुरी, सौरव मल्होत्रा, राजीव खन्ना, बिमल अरोड़ा, कैलाश शर्मा, मिक्की, ब्रिजेश सोंधी, तरसेम सैनी, राकेश सैनी, सुभाष चंद्र इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here