शाम चौरासी में दशहरे पर्व के संबंधी में श्रद्धापूर्वक निकाली शोभायात्रा

शाम चौरासी(द स्टैलर न्यूज़)। मेन बाजार प्राचीन शिव मंदिर शाम चौरासी के प्रबंधकों की तरफ से दशहरा शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली गई जोकि शाम चौरासी के विभिन्न गलियों से होती हुई शाम को कमेटी ग्राउंड शाम चौरासी में रावण के दहन के लिए रुकी। यहां बहुत सारे कलाकारों ने अपने रामलीला मंचन से उपस्थिति को प्रभु चरणों से जोड़ा। इस शोभा यात्रा में इलाके की बहुत सारी नामवर हस्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रबंधकों ने गणमान्यों को विशेष तौर सम्मानित किया।

Advertisements

इस सबंध में जानकारी देते हुए प्रिंस कुमार शर्मा, सुरिंदर मोहन गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनकी तरफ से दशहरा पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। दशहरे के सबंध में कस्बे में झांकियां निकाली जाती है। जिसमें प्रभु श्री राम, श्री लक्ष्मण, शत्रुगण, भरत और श्री हनुमान, रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के इलावा और बहुत सारे देवी देवताओं के सूंदर सरूप बनाए जाते है। शाम को रावण के दहन के बाद शोभा यात्रा वापिस प्राचीन शिव मंदिर में रुकी।

इस अवसर पर पंडित सबोध झा, पंडित विक्रम नाथ, दीपक गुप्ता, नगर कौंसिल वाईस प्रधान निर्मल कुमार, प्रिंस कुमार शर्मा, प्रधान सुरिंदर कुमार गुप्ता, मोहन शर्मा, सन्नी पंडित, शाम किशोर मिश्रा, पंडित राजेश कुमार, अनूप कुमार, काला शर्मा, रमन ढिलों, मोहन लाल,जय शंकर बग्गा, अश्वनी, अनिल कुमार, नितीश कुमार, शिव कुमार, करण गुप्ता, करण शर्मा, पंडित राजिंदर शास्त्री, कुलदीप राज मुरगाई, बाबा जस्सा, मदन लाल, गुरप्रीत मुरगाई, मनी बब्बू, ऋषि पंडित, दीपक गुप्ता, सचिन शर्मा, लवली स्टूडियो, मास्टर ललित कुमार, गुरप्रीत मुरगाई, के इलावा और बहुत सारे हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here