गढ़शंकर शहर को प्लासिटक मुक्त बनाने के लिए बांटे जूट के बैग

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। नगर कौंसिल गढ़शंकर द्वारा शहर में प्लासिटक का उपयोग बंद करने के लिए ई.ओ. गढ़शंकर अवतार चंद सेखड़ी के निर्देशों पर शुरू की गई जागरूकता मुहिम के तहत गढ़शंकर शहर में जूट से बने बैग सीनियर सिटीजन व आगनबाड़ी वर्करों को वितरित किए गए। इस दौरान गुरप्रीत कौर ने कहा कि गत महीने से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

Advertisements

इस संबंध में स्कूली बच्चों, सरकारी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को साथ लेकर जागरूकता रैलियां निकाली जा रही है। इसके अलावा शहर में घर-घर तक पहुंचकर सभी को गढ़शंकर को प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों को बताकर प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्रेरित करने में नगर कौंसिल के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं। इस समय पूजा राणा कलर्क सुरिंद्र भाटिया, सुरिंद्र कुमार, टोनी शर्मा, भिंदर राजेश भट्टी, एस.ओ. दलजीत राणा व प्रो. संधू वरियाणवी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here