सरकारी पालीटेक्निक कालेज में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के महत्व संबंधी जागरुक करने के लिए मनाए जा रहे राषट््रीय वोटर दिवस के संबंध में एक समागम पंडित जगत राम पोलीटेक्निक कालेज में एक समारोह प्रिं. रचना कौर की अगुवाई में करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रिं. रचना कौर ने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां देश का हर नागरिक अपना कीमती वोट डाल कर देश की सरकार बनाने में अपना योगदान डाल सकता है। इस अवसर पर कालेज स्टाफ की तरफ से प्रण लिया गया कि हम लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास रखने वाले समस्त भारत के नागरिक अपने देश की लोकतांत्रिक परंपरा को कायन रखने, स्वतंत्र, वाजिब अते शांतीपूर्ण चुनाव की मान मर्यादा तथा हरेक चुनाव बिना किसी डर या भाषा, समुदाय, जात-पात, धर्म वर्ग या किसी दवाब के मतदान करने का प्रण करते हैं। इस अवसर पर प्रो. वरिंदरपाल सिंह नोडल अधिकारी ने बताया कि जागरुकता मुहिम का विद्यार्थियों तथा स्टाफ द्वारा काफी समर्थन दिया जा रहा है। इस अवसर पर अलग-अलग विभागों के प्रमुख तथा स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here