समाज में भाईचारे की मजबूती हेतु गल्तफहमियों को दूर करना जरूरी: शफी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आज 16 अक्तूबर को बाद दोपहर डा. मुहम्मद जमील बाली के गृहस्थान में पजाब की यात्रा पर आये मुहम्मद शफ़ी मदनी कौमी सचिव जमात-ए-इस्लामी हिन्द पहुंचे उनके साथ अब्बदुश स्कूर प्रधान जमात-ए-इस्लामी पंजाब, मुहम्मद अहमद सचिव जमात-ए-इस्लामी पंजाब तथा गामा खान मैनेजर मासिक पोह-फुटाला भी थे।

Advertisements

गृह स्थान में एकत्र हुये शहर के मुख्य मेहमानों को सम्बोधित करते हुए मदनी साहिब ने कहा कि हमारा समाज बहुत धर्मों वाला समाज है जिसके अन्दर इन्सानियत पैदा करने वाली कदरें-कीमतें प्रफुल्लित करने के लिए आपसी विचारों की गल्तफहमियों को दूर करना बहुत ज़रूरी है। असलीयत हम सब एक खुदा के बन्दे हैं तथा हमें उसी की ही बन्दगी करनी चाहिए। हमें अपने गैर-मुस्लिम बहन-भाईयों को अपनी मस्जिदों, त्यौहारों में बुलाना चाहिए ताकि वो भी मुस्लिम समाज के नज़दीक से देख सकें। उन्होंने इसकी कई उदाहरणें देकर बताया कि इस तरह करने से नफरतें प्यार में बदल गईं।

उन्होंने मुस्लमानों को कहा कि इस देश के अन्दर अमन शान्ति के लिए हमें अहम रोल अदा करना चाहिए। अन्त में अब्दुल शकुर प्रधान जमात-ए-इस्लामी पंजाब ने डाक्टर बाली साहिब तथा आए हुये माननीय व्यक्तियों का धन्यवाद किया तथा डा. बाली व उनकी टीम ने आए हुए मेहमानों को दोशाला देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इन्तजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के चेयरमैन मास्टर मुहम्मद शरीफ, प्रधान खुर्शीद अहमद, जनरल सचिव डाक्टर मुहम्मद जमील बाली, सचिव साबिर आलम, लाल हुसैन, मुहम्मद खलील, चांद मुहम्मद, मुहम्मद युनस, मुहम्मद सलीम, मुहम्मद हसन, मुहम्मद रफ़ीक, हाफिज़ सदीक तथा सीनियर उपप्रधान बहादुर खान भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here