जिला सेहत विभाग की टीम ने टांडा में की छापेमारी, खराब मिठाईयां की नष्ट

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जिलाधीश होशियारपुर के दिशा निर्देशों अधीन मिशन तंदरुस्त पजाब तथा त्योहारों के मद्देनजर जिला सेहत विभाग की टीम द्वारा टांडा में विभिन्न मिठाई तथा सब्जी मंडी में छापेमारी की गई। जिला सेहत अफ़सर डा. सुरिंदर सिंह तथा जिला फूड सेफ्टी अधिकारी रमन विरदी के नेतृत्व में परमजीत सिंह, राम लुभाया व नसीब सिंह की टीम ने टांडा स्तिथ विभिन्न मिठाईओं की दुकानों पर जा कर दूध, पनीर, मिठाइयों की जांच की तथा शक के आधार पर पनीर, खोया, दूध तथा मिठाईयों के सैंपल भरे तथा खारब हुई मिठाईयों को नष्ट करवाया।

Advertisements

इस मौके डा. सुरिंदर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से यह कार्यवाई मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत की जा रही है व जिस सामान के सैम्पल लिए गए हैं। उन्हें लेबोरटरी में टैस्ट किया जाएगा तथा अगर यह सामान नकली निकलता है, तो जिम्मेवार दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाई को अंजाम दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी रंग वाली मिठाई खरीदने से गुरेज़ करने की अपील की क्योंकि इनमे भारी मात्रा में कैमिकल उपयोग होता है जो हमारी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है। उन्होंने और भी बताया कि विभाग की ओर से यह कार्यवाई आनेवाले समय में भी लगातार जारी रहेगी। अगर किसी व्यक्ति को किसी किसम की कोई शिकायत है तो कोई भी व्यक्ति 98557 -25301 पर शिकायत कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here