सिल्वर ओक स्कूल में धूमधाम से शुरू हुए नैशनल स्टाइल कबड्डी मुकाबले

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सी.बी.एस.ई. क्लस्टर के नेशनल स्टाइल मुकाबले आज टांडा के सिल्वर ओक स्कूल में धूमधाम शुरू हो गए। प्रिंसिपल राकेश शर्मा, प्रशासिका मनीषा संगर, सी.बी.एस.सी. ऑब्ज़र्वर जगसीर सिंह के नेतृत्व में हो रहे तीन दिवसीय टूर्नामैंट का उदघाटन संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू ने किया। मुख्य मेहमान एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह व डा. लवप्रीत सिंह पाबला की मौजूदगी में चेयरमैन बिट्टू ने झंडा लहरा कर खेल मुकाबले शुरू करवाए तथा अलग अलग टीमों की ओर से किए गए मार्च पास्ट को सलामी दी। इस दौरान समूह खिलाडिय़ों ने खेल भावना के साथ खेलने के लिए सौगंध भी उठाई।

Advertisements

 

इस दौरान चेयरमैन बिट्टू ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल जहां हमे तंदरुस्त रखती हैं वहीं हमे अनुशासन भी सिखाती हैं। टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में इंडो कनेडीयन अकेडमी लुधियाना की टीम ने डिप्स स्कूल ढिलवां को हराया। अंडर-17 वर्ग के मुकाबले में सिल्वर ओक स्कूल टांडा की टीम ने नंद सिंह यादगारी स्कूल टेरकियाना को 55-24 से हराया। इसी तरह आदेश स्कूल मियानी की टीम ने मैरी गोल्ड स्कूल आलीवाल को हराया।

इस दौरान वाइस चेयर पर्सन कमलेश कौर, एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, मैनेजर करनजीत सैनी, तरुण सैनी, संजीव शर्मा, बिक्रमजीत सिंह, जगबंधन, गुरदियाल सिंह, कोच अजायब सिंह, करतार सिंह, निर्मल सिंह सैनी, डा. करन विर्क, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, अमरजीत कौर, मनदीप कौर, राजविंदर कौर, कंचन, रमन, राजवीर कौर, राजिंदर कौर, पूजा, कुलविंदर कौर, रुपिंदर कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here