खालसा कालेज में धूमधाम से शुरू हुआ 16वां खेल उत्सव

गढ़शंकर/होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन में चल रहे उच्च शिक्षा के कालेजों के 16वां खालसाई खेल उत्सव स्थानीय बबर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज में सिख परंपराओं के साथ शानोशौकत से संपन्न हुआ। जिसका उदघाटन एसजीपीसी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लोगोवाल ने खालसाई ध्वजारोहण कर किया। श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित व बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर करवाए जा रहे खालसाई खेल उत्सव में 38 कालेजों के तीन हजार विधार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न कालेजों के तीन हजार विधार्थियों ने खालसाई पहरावे में मार्च पास्ट में हिस्सा लेकर पूरे माहौल को बांधा।

Advertisements

इस दौरान एसजीपीसी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लोगोंवाल ने कहा कि शिरोमणी कमेटी के खालसाई खेल उत्सव का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सिख विरसे के साथ जोडऩे और उनके अंदर गुरू साहिबान की विचारधारा का संचार करना है। उन्होंने कहा कि 16 वर्ष पहले आरंभ की गई थी और अब इन खेलों का पौधा विशाल रूप धारण कर चुका है।

उन्होंने कहा कि एसजीपीसी के कालेजों में पढ़ रहे विधार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहम स्थान प्राप्त कर रहे है। उन्होंने एसजपीसी के ऐजूकेशन डायरेकटोरेट व खालसा कालेज गढ़शंकर के खेल उत्सव के लिए किए शानदार प्रबंधो की सराहना की। अकाली दल बादल के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां ने कहा कि खालसाई खेल उत्सव के लिए एसजपीसी द्वारा हमारे इलाके को चुनना हमारे लिए सम्मान की बात है। कमेटी के युवाओं को विरसे से जोडऩे व समाजिक बुराइयों से बचाने के लिए करवाया जा रहा खालसाई खेल उत्स्व प्रशंसनीय कार्य है।

इससे पहले एसजीपीसी को एजुकेशन डायरेक्टर डा. तेजिंद्र कौर धालीवाल एस.जे.पीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोगोंवाल, आए हुए अतिथियों व पुहंचे स्टाफ की स्वागत किया और इस तरह की गतिविधियों जारी रखने की प्रतिबंधिता जताई। कालेज के प्रिसीपल डा. प्रीत महिंद्र पाल सिंह ने कालेज की प्राप्तियों की विस्थार से जानकारी मुख्य अतिथि को प्रदान की। जिसके बाद कालेज द्वारा तैयार सौवीनर व खालसाई खेलों के बारे कितावचा जारी किया गया। तीन दिवसीय इस खेल उत्सव में लडक़े व लड़कियों के कबड्डी नैशनल स्टाईल, खो-खो, फुटबाल, बालीवाल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, हाकी, चैस, हैंडबाल, बास्केटबाल, रस्साकस्सी, वेटलिफ्टिंग व सिख मार्शल आर्ट गतका के मुकाबलों की शुरूआत करवाई गई।

इस अवसर पर एस.जी.पी.सी. के सदस्य डा. जंग बहादर सिंह राय, संत चरनजीत सिंह जस्सोवाल, बीबी रणजीत कौर माहिलपूरी, गुरप्रीत सिंह झब्बर, कमेटी के सिचव अवतार सिंह सैंपाला, सर्वनजीत सिंह, डा. तेजिंद्र कौर धालीवाल, डा. जतिंद्र सिंह सिद्धू, डा. ण्रमिंदर सिंह ऊबा, डा. गुरबीर सिंह, डा. सतविंदर सिंह ढिल्लों, डा. साहिब सिंह, डा. जसवीर सिंह, डा. कुलदीप सिंह, डा. गरनाम सिंह रसूलपुर, नगर कौंसिल गढ़शंकर के अध्यक्ष रजिंद्र सिंह शूका, बूटा सिंह अलीपुर ईकवाल सिंह खेड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here