महात्मा हंसराज मॉडल स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिया बेटी बचाने का संदेश

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़)। शाम चौरासी डाकघर के समीप महात्मा हंसराज मॉडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर अपने जोहर दिखाए। इस प्रोग्राम में बच्चों ने ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ पर प्रतियोगिता का आयोजन कर समाज को बेटी बचाने का संदेश दिया और बेटियों को भी जीने का पूरा अधिकार देने पर भाषण दिया। इस मौके पर कुछ बच्चों ने जागो निकाल कर विवाह का माहौल बना दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

Advertisements

इसके साथ ही स्कूल की तरफ से अपने स्कूल में अच्छे नंबर लेकर पास हुए बच्चों को और जो दूसरे कॉलेजों में जाकर और भी अच्छा काम कर रहे है उन्हें सम्मानित किया तथा नकद इनाम भी दिए गए। इस अवसर पर प्रिंसिपल शालू राणा ने बताया कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि उनके स्कूल से अच्छे अंक लेकर बच्चे आगे भी अच्छा काम कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रबंधकों ने मुख्य तौर पर आए हुए मेहमानों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल ने पहली से 10वीं कक्षा तक के छात्रों को जिन्होंने स्कूल परिणामों में पहला,दीसरा व तीसरा स्थान हासिल किया उन्हें व उनके अभिभावकों को विशेष तौर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अनिल बहल, संजीव बहल, अरुण बहल, राजेश बहल, पवन खुल्लर, राकेश कांत, मैडम प्रिया महे जलभे, प्रियंका, नितिका, मंजू बाला, प्रिया रानी, प्रिया महे, बलजीत कौर, अनु, संदीप कौर, सुमन रानी, गगनदीप कौर, ममता, सुमन देवी, प्रियंका, बलजीत कौर, सुमन, मनदीप कौर, प्रिंस कुमार शर्मा, सुरिंदर सिंह शिंदा, पार्षद निर्मल कुमार चेयरमैन एस.सी. सेल ब्लॉक-1 होशियारपुर, अशोक कुमार वाईस चेयरमैन एस.सी. सेल ब्लॉक-1, मंजू भट्टी, मंजीत कुमार, अमनदीप कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here