आर्य समाज होशियारपुर का 117वां वार्षिक महोत्सव प्रारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आर्य समाज होशियारपुर का 117वां वार्षिक महोत्सव प्रधान प्रदीप कुमार व मनप्रीत चैतन्य वात्सयायन की अगुवाई में श्रद्धापूर्वक प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सुबह हवन-यज्ञ, भजन एवं प्रवचन किए गए। इस दौरान आर्य स्कूल के बच्चों ने मधुर भजन प्रस्तुत करके उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्वानों ने आर्य संदेश देकर श्रद्धालुओं को धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि वार्षिक महोत्सव 11 नवंबर से प्रारंभ हुआ है तथा 17 नवंबर तक चलेगा। जिसमें रोजाना अलग-अलग यजमान एवं विद्वान विशेष रूप से पहुंचकर महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर डी.के. शर्मा, राकेश मोहन सैनी, हरी दत्त, विश्वामित्र रमपाल, दिवेंद्र मोहन शर्मा, डा. अजय बग्गा, अनिल सूद, अजीत सिंह अरोड़ा, शिव पाल सिंह, मीना मेहता, प्रभोध बाला, डा. अनूप कुमार चम्देल, चंद शर्मा, पवन कुमार मल्होत्रा,राकेश कुमार खन्ना, बंसी लाल मनोचा, डा. संजीव कुमार, यादविंदर ठाकुर के अलावा अन्य सदस्य और आर्य समाज से जुड़ी संस्थाओं के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here