ड्रीमस कोचिंग संस्थान में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। ड्रीमस कोचिंग संस्थान के एम.डी. इंजी. अंकुश मेयर की अगुवाई में कोचिंग संस्थान की दोनों ब्रांचों में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर ड्रीमस कोचिंग संस्थान के डायरैक्टर वंदना मेयर द्वारा विद्यार्थियों को बाल दिवस के मौके पर हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी से संबंधित प्रेरणा स्रोतों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को कई उदाहरणों के बारे में बताया गया कि जीवन में सफल होने के लिए हमें अपने माता-पिता एवं गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। इस मौके पर कुछ छात्रों ने भी अपने विचारों को सबके सामने रखा।

Advertisements

विद्यार्थियों द्वारा चाचा नेहरू को याद किया गया। ड्रीमस कोचिंग संस्थान के इंजी. अंकुश मेयर ने विद्यार्थियों को गलत रास्ते पर चलने और दिखाने वालों से हमेशा दूर एवं स्र्तक रहने की बात कही, एवं हमें अपने सर्वपक्षीय विकास के लिए काम करना होगा, न केवल पढ़ाई, बल्कि हमें कैरियर ओरिएंटेड कोर्सेज भी करने चाहिए। इस मौके पर मोना अरोड़ा एवं अकैशा भट्ठ एवं बिक्रम सिंह द्वारा कार्ड मेकिंग भी विद्यार्थियों को सिखाई गई। ड्रीमस कोचिंग संस्थान के एम.डी. इंजी. अंकुश मेयर द्वारा सभी को बधाई एवं अध्यापकों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here