सिल्वर ऑक स्कूल: वार्षिक खेल उत्सव में 100 मीटर दौड़ में ग्रीनहाउस रहा पहले स्थान पर

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ऑक इंटरनेशनल स्कूल शाहबाजपुर टांडा में स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव शुरू हुआ। स्कूल चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देश पर प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर की अगुवाई में करवाए गए खेल मेले की शुरुआत स्कूल का ध्वज फहराने से हुई। पहले दिन करवाए गए चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के 50 मीटर दौड़ के मुकाबले में रोहन प्रीत सिंह व मनजीत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। निंबू रेस में सुरभि, मनीतपाल कौर, जसलीन कौर, खुशी, इंद्रपाल सिंह, जयवीर सिंह, हरमनदीप सिंह, कल्पना, सोनी, गुरनूर सिंह, प्रभजोत सिंह, निशांत, प्रभजोत सिंह, बलराज, जसमीत कौर ब्लेस्सी, संदीप सिंह व स्नेहा ने पहले स्थान प्राप्त किए।

Advertisements

 

पांचवी कक्षा की तीन टांग वाली दौड व 50 मीटर मुकाबले में सरताज सिंह, अमृतपाल सिंह, रमनदीप कौर, हरदीप कौर, बलराज सिंह, सिमरनप्रीत कौर, जसवीर कौर, दीपिका, रणदीप सिंह, बलविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरसिमरन, हरलीन, अर्शदीप, हरप्रीत सिंह, मलकीत सिंह, मनमीत कौर, जसवीर कौर, राजदीप कौर, नवकिरण, गुरमन, यशप्रीत, पीयूष, समरप्रीत, जसमीत, जसमीत कौर, जानवर, लवप्रीत कौर, कमलजीत, बलराज मनमीत सिंह व कमल विजेता रहे। 100 मीटर दौड़ के अंतर हाउस मुकाबले के लड़कियों के वर्ग में ग्रीनहाउस पहले, रेड हाउस दूसरे व ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर रहा।

इसी तरह लडक़ों के वर्ग में येलो हाउस पहले, ब्लू हाउस दूसरे व ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर रहा। लंबी कूद मुकाबले के लडक़ों के वर्ग में ग्रीनहाउस पहले, रेड हाउस दूसरे व ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के वर्ग में रेड हाउस पहले, ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रहा। प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीष संगर ने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मैनेजर करनजीत सिंह, तरण सैनी, विक्रमजीत सिंह, संजीव शर्मा, अजायब सिंह, गुरदयाल सिंह, राजविंदर, अमरजीत, तरनजोत आदि के अलावा स्टाफ विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here