उपलब्धि: आशीष घई ने खेला बी.सी.सी.आई. का प्रथम श्रेणी का मैच, 35 गेंदों में बनाए नाबाद 30 रन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। क्रिकेट की दुनिया में 23 साल बाद बी.सी.सी.आई. का प्रथम श्रेणी का मैच खेलकर होशियारपुर के उभरते खिलाड़ी आशीष घई ने जहां एच.डी.सी.ए. का नाम रोशन किया है वहीं शहर के नाम को भी चार चांद लगा दिए हैं। पंजाब की टीम अंडर-23 सीनियर में गुजरात के खिलाफ मैसूर में हुए मैच में खेलते हुए घई ने अपने पहले मैच में 35 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है। यह बहुत ही गर्व की बात है कि 23 साल बाद किसी खिलाड़ी ने बी.सी.सी.आई. का प्रथम श्रेणी का मैच खेलकर होशियारपुर में क्रिकेट के विकास हेतु एच.डी.सी.ए. द्वारा करवाए जा रहे प्रयासों को रंग लगाया है तथा इससे अन्य खिलाडिय़ों को भी उमदा प्रदर्शन करने और आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी।

Advertisements

आशीष घई की इस उपलब्धि पर एच.डी.सी.ए. के प्रधान डा. दलजीत सिंह खेला एवं सचिव डा. रमन घई ने खुशी व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आशीष ने प्रथम श्रेणी मैच में जगह बनाकर एवं उमदा प्रदर्शन करके सभी का मान बढ़ाया है तथा उन्हें उम्मीद है कि आशीष भविष्य में भी इसी प्रकार बढिय़ा प्रदर्शन से सभी को गौरवांवित करेगा। एच.डी.सी.ए. के कोच साहिबान ने भी आशीष की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here